साइंस कालेज, दुर्ग में इंस्पायर कैम्प का रंगारंग समापन धैर्यवान विद्यार्थी ही जीवन में सफल- प्रेम प्रकाश पाण्डेय

 
"
धैर्यवान विद्यार्थी ही जीवन में सफल होता है। वर्तमान युवा पीढ़ी में धैर्य का अभाव देखा जा रहा है। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दृढ़ निश्चय, साहस, लगन एवं ईमानदारी अति आवश्यक है। ये उद्गार छत्तीसगढ़ शासन के उच्चशिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आपदा प्रबंधन, राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये। श्री पाण्डेय आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैम्प के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से आये हायर सेकेण्डरी स्तर के लगभग 200 विद्यार्थियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। श्री पाण्डेय ने अपने शालेय जीवन की यादें ताजा करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि शिक्षा को भाषा से नही बल्कि ज्ञान से तौला जाना चाहिए। भाषाओं के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा आगे बढ़ने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को रिस्क लेना आवश्यक है। विद्यार्थियों को किसी भी तथ्य को देखने एवं परखने के पश्चात् उसमें अपनी अवधारणा का समावेश करना चाहिए।