साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य एवं अपर संचालक, उच्चशिक्षा डाॅ. एस.के. राजपूत को सेवा निवृत्ति पर भावभीनी बिदाई

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज प्राचार्य एवं अपर सचांलक, उच्चशिक्षा दुर्ग संभाग, दुर्ग डाॅ. एस.के. राजपूत को 40 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण करने के पश्चात् 65 वर्ष की आयु में सेवा निवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी बिदाई दी गयी। डाॅ. राजपूत के बिदाई अवसर पर महाविद्यालय के लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। महाविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में डाॅ. राजपूत की सेवा निवृत्ति के साथ-साथ हाॅल ही में स्थानांतरित हुए सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति मेहता तथा प्रोफेसर काजल किरण गुलहरे एवं महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री अघनू लहरी के सम्मान में आयोजित बिदाई समारोह एवं नव पदस्थ प्राध्यापक डाॅ. रमाशंकर सिंह (भौतिकी), डाॅ. श्वेता पाण्डेय (बायोटेक्नालाॅजी) तथा डाॅ. प्रतिभा शर्मा (मनोविज्ञान) एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री आशुतोष साव तथा प्रयोगशाला परिचारक सुखनंदन साहू के स्वागत में समारोह आयोजित किया गया।