साइंस कालेज के छात्रों का वानस्पतिक सर्वेक्षण

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा विगत दिनों मनगट्टा वनक्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें विभाग के समस्त एम.एससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के साथ सभी प्राध्यापकों ने वानस्पतिक सर्वेक्षण का कार्य किया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वानस्पतिक पौधंे जैसे लोरेनथस, रती, कसही, जल जमनी, धौरा, बेल, अर्जुन, अमलताष, ईस्टर कुलिया, सेमल तथा बरगद की विभिन्न प्रजातियों समेत लगभग 250 पौधों का विशेष गहन अध्ययन कर अवलोकन किया गया साथ ही इनकी उपयोगिता के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। मनगट्टा वनपरिक्षेत्र महाविद्यालय से 25 किमी. पश्चिम की ओर से मुढ़ीपार रेल्वे स्टेषन से नजदीक है। यहां कई प्रकार की सामान्य एवं जंगली प्रजातियों को राजनांदगांव वन परिक्षेत्र मण्डल द्वारा रोपा गया है एवं जंगल सफारी का भी भ्रमण कराया जाता है। छात्रों के अध्ययन के लिए यहां परजीवी एवं उपरीरोही पौधे का विशाल संगम है, जिससे आसपास के महाविद्यालय के छात्र एवं शोधकर्ता लाभांवित हो सकते है।