Activities


MONTH OF MARCH – EXTENSION ACTIVITY ON CONSUMER AWARENESS
UNDER PM-USHA PROGRAM

A STREET PLAY PERFORMED BY THE STUDENTS TO PROVIDEINFORMATION RELATED TO CONSUMER AWARENESS TO THE RESIDENTS AND STUDENTS OFMOHALI VILLAGE

7 DAYS WORKSHOP ON GOODS & SERVICE TAX (GST) –“LEARN WITH EASE”
 

INDUSTRIALVISIT – DEVBHOG MILK FACTORY, KUMHARI

UNDERPM USHA PROGRAM




EXTENTIONACTIVITY NAMED “COMMERCE TALENT SEARCH’’ UNDER PM USHA PROGRAM


TALLYSOFTWARE CLASSES

IN COLLABORATION WITHTHE DEPARTMENT OF COMPUTER SCIENCE 
 

COMMERCE NET / JRF CLASSES

SUBJECT EXPERT TEACHERS ARE DELIVERING LECTURES ON RELATED TOPICS 
3


प्रेस विज्ञप्ति

 

 

सार्वजनिक वित्त एवं वित्तीय प्रबंधन और क्विक कॉमर्स एवं वर्तमान बाजार और प्रमुखखिलाड़ी विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 

 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासीमहाविद्यालय, दुर्ग के वाणिज्य विभाग द्वारा ज्ञान चेतना व्याख्यान माला के अंतर्गत 30 अक्टूबर 2025 को प्रथम सत्र निजी वित्त एवं वित्तीय प्रबंधनविषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन टैगोर बहुउद्देशीय हॉलमें किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्तकरना, अपने और अपनेपरिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना। भविष्य के लिए योजना बनाना ,बचत करना और निवेश करना,ऋण को नियंत्रित करना और चुकाने हेतु जागरूक करना है । मुख्य वक्ता डॉ. अल्का पांडे, सहायक प्राध्यापक, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर रहीं। डॉ. अल्का पांडे ने विद्यार्थियों कोनिजी वित्त, वित्तीय नियोजन के घटक ,प्रक्रिया एवं पारिवारिक बजट बनाने एवं बचत औरनिवेश को प्रबंध करने पर व्याख्यान दिया । उन्होंने विद्यार्थियों को निवेश करते समय ध्यान रखी जाने वाली बातेजोखिम ,प्रतिफल ,तरलता ,करों मे छूट और उच्चावचन से बचाव हेतु जानकारी दी ।उन्होंने विद्यार्थियों को बीमानियोजन और सेवा निवृति योजना की जानकारी दी । उन्होंने ने निजी वित्त के विभिन व्यवहरात्मक अवधारणाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंनेविद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता के घटक और भारत मे इसकी आवश्यकताओं पर भी प्रकाशडालते हुए वित्तीय जागरूकता बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों कीजानकारी दी ।

 

ज्ञान चेतना व्याख्यानमाला के अंतर्गत द्वितीय सत्र में क्विक कॉमर्स एवं वर्तमान बाजार और प्रमुख खिलाड़ीविषय पर एक अतिथिव्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता सी.एम.ए. डॉ. शशि कश्‍यप, सहायक प्राध्यापक, डॉ. एम.एल.एस. शासकीय महाविद्यालय, जामुल रहीं। डॉ. शशि कश्‍यप ने अपने व्याख्यान में Q-commerce’ (क्विक कॉमर्स) की उभरती प्रवृत्तियों तथा उपभोक्ता व्यवहार में हो रहे तीव्र परिवर्तनों परविस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि आधुनिक बाजार में ज़ोमैटो, ब्लिंकिट, स्विगी,इंस्टामार्ट जैसेप्रमुख खिलाड़ी उपभोक्ता सुविधा और प्रतिस्पर्धा की दिशा को कैसे प्रभावित कर रहेहैं। उन्होंने बतायाकि Q-कॉमर्स की शुरुआत 1990 केदशक में हुई थी, जब फूड डिलीवरीसेवाएं शुरू हुईं। कोविड-19 महामारी ने Q-कॉमर्स को बढ़ावादिया, जिससे खुदरा विक्रेता घरपर तेजी से डिलीवरी कर सके। टियर-1 और टियर-2शहरों में Q-कॉमर्स काविस्तार हो रहा है। बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, और मुंबई जैसे महानगरों में Q-कॉमर्स की शुरुआत हुई। इन शहरों में उच्च जनसंख्या घनत्व और शहरीकरण Q-कॉमर्स के लिए उपयुक्त साबित हुई । उन्होंने बताया की कैसे उपभोक्ता डिजिटल तकनीकों को अपना रहे हैं और त्वरित डिलीवरीकी अपेक्षा करते हैं। Q-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मप्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स, और बदलते उपभोक्ता व्यवहार का लाभ उठा रहे हैं। भारत में Q-कॉमर्स का भविष्य उज्ज्वल है, जिसमें विकास और नवाचार की संभावना है।

Q-कॉमर्स में उत्पादों की त्वरित डिलीवरी स्थानीयस्टोरों के साथ साझेदारी करके किया जाता है। इसमे डिजिटल भुगतान की सुविधा होती है जिससेउपभोक्ता आसानी से भुगतान कर सकते हैं । व्यापक उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध होती हैजैसे कि किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन आदि। उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने परध्यान केंद्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि  "डार्क स्टोर" एक विशेष स्थान है जहांउत्पादों को स्टोर करने के जहां उत्पादों को स्टोर किया जाता है। इसका उद्देश्य उत्पादोंको जल्दी से जल्दी डिलीवरी करना होता है। उत्पादोंको व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है। डार्क स्टोर से उत्पादों की डिलीवरी तेज होतीहै और ग्राहकों का अनुभव बेहतर होता है।

 

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापकलाली शर्मा द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुएअपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के दौरान विभाग के अन्य प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।

 

 



शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर अपराधों पर जागरूकता: रिपोर्ट 2025

 

प्रस्तावना

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा विस्तार गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमे महाविद्यालय के वाणिज्य के विद्यार्थियों द्वारा राजनांदगांव के जिला अंजोरा एव सोमनी में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 22और 23जनवरी को आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षा उपायों के महत्व को लोगों तक पहुँचाना था। आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और तकनीकी उपकरणों का प्रयोग अत्यधिक बढ़ चुका है। साइबर स्पेस में हर किसी की गतिविधियाँ, चाहे वो व्यक्तिगत हों या व्यवसायिक, आसानी से उपलब्ध होती हैं और इनमें सेंधमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। साइबर अपराधों के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह नाटक साइबर सुरक्षा के महत्व और साइबर अपराधों के प्रभावों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था। इस नाटक के द्वारा छात्रों ने साइबर अपराधों जैसे कि हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान चोरी, और ऑनलाइन शोषण जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया और लोगों को इनसे बचने के उपाय बताए।

 

 



BFSIप्रशिक्षण कार्यक्रमपर विस्तृतरिपोर्ट
शासकीय विश्वनाथयादव तामस्करस्वशासी स्नातकोत्तरमहाविद्यालय,दुर्ग
03नवम्बर 2025से 06नवम्बर 2025

शासकीयविश्वनाथयादवतामस्करस्वशासीस्नातकोत्तरमहाविद्यालय,दुर्गकेवाणिज्यविभागद्वारा “Students SkillingProgram in the BFSI Sectors” विषय परचारदिवसीयकौशलविकासकार्यक्रमकाआयोजनकियागया।यहकार्यक्रमनेशनलस्टॉकएक्सचेंज(NSE)एवंछत्तीसगढ़शासनकेउच्चशिक्षाविभागकेसंयुक्ततत्वाधानमेंदिनांक03 नवम्बर 2025से06नवम्बर2025तकमहाविद्यालयकेडॉ.राधाकृष्णनहॉलमेंसंपन्नहुआ।इसचारदिवसीयप्रशिक्षणकार्यक्रमकामुख्यउद्देश्यविद्यार्थियोंकोबैंकिंग,वित्तीयसेवाओंएवंबीमा(BFSI)क्षेत्रमेंरोजगारोन्मुखकौशलप्रदानकरनाथा,जिससेवेआधुनिकवित्तीयक्षेत्रकीआवश्यकताओंकेअनुरूपअपनेज्ञानऔरदक्षताकाविकासकरसकें।  कार्यक्रमकाशुभारंभमहाविद्यालयकेप्राचार्यडॉ..के.सिंहद्वाराकियागया।अपनेउद्बोधनमेंउन्होंनेइसप्रकारकेप्रशिक्षणकार्यक्रमोंसेविद्यार्थियोंकोहोनेवालेलाभोंपरप्रकाशडालाऔरकहाकिऐसेकार्यक्रमविद्यार्थियोंकोरोजगारोन्मुखज्ञानप्रदानकरतेहैं,जिससेवेवित्तीयक्षेत्रमेंआत्मनिर्भरबनसकतेहैं।वाणिज्यविभागकेविभागाध्यक्ष  डॉ.एस.एन.झानेविद्यार्थियोंकोBFSIक्षेत्रमेंकौशलविकासकेमहत्वएवंउसकेव्यावहारिकलाभोंकेबारेमेंविस्तारसेजानकारीदी।चारदिवसीयइसप्रशिक्षणमेंविद्यार्थियोंकोश्रीहरीशपालद्वाराविभिन्नसत्रोंकेमाध्यमसेबैंकिंग,वित्तीयसेवाएँएवंबीमाक्षेत्रसेसंबंधितमहत्वपूर्णजानकारियाँप्रदानकीगईं।यहकार्यक्रमविद्यार्थियोंकेज्ञानवर्धनएवंव्यावहारिकप्रशिक्षणकीदिशामेंएकमहत्वपूर्णपहलसिद्धहुआ।कार्यक्रमकासफलसंचालनडॉ.लालीशर्माद्वाराकियागया,इसप्रशिक्षणकेनोडलअधिकारीडॉ.प्रदीपजांगड़ेथे।



EXTENSIONACTIVITIES (outside the college)
INDUSTRIALVISITS
01.01.2019to 31.12.2019
S.No.
Date
Name of industries
Annexure
1
12-12-2019
Industrial Area-Rasmada (Shoe Making factory,Biscuits Making Factory,Paper Cup Making Factory
Annexure in MS word  format
2
Feb.2020
Devbhog Milk Cooperative Ltd.Charoda Bhilai