व्यापम एडीओ परीक्षा की द्वितीय ब्रीफिंग में दिया गया 280 अधिकारियों को प्रषिक्षण
एडीओ परीक्षा में प्रातः 10.00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेष की अनुमति नही
व्यापम रायपुर द्वारा 15 जून 2025 को प्रातः 10.00 से 12.15 तक आयोजित होने वाली एडीओ अर्थात् सहायक विस्तार अधिकारी परीक्षा 2025 में प्रातः 10.00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेष नही दिया जायेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेष के दौरान अपना वैध प्रवेष पत्र तथा फोटो युक्त परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस बिन्दु की आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में समन्वय केन्द्र द्वारा दो पालियों में आयोजित केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक क्रमांक 01 तथा समन्वय केन्द्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक क्रमांक 2 के ब्रीफिंग सेषन में जानकारी दी गयी। यह जानकारी देते हुए दुर्ग जिले के समन्वयक एवं साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज के प्रषिक्षण में 70 परीक्षा केन्द्रों के 280 अधिकारियों ने प्रषिक्षण लिया। प्रषिक्षण देने वालों मंे नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर डाॅ. संजय कुमार दास तथा प्रोफेसर विकास पंचाक्षरी शामिल थे। इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समन्वयक डाॅ. अजय कुमार सिंह, सहायक समन्वयक डाॅ. ए.के. खान, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी हितेष पिस्दा ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रषासन द्वारा नियुक्त श्री होमन लाल भोसले भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी भी दी गयी कि परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले दिव्यांग परीक्षार्थी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रमाणित दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। पूर्णतः दृष्टि बाधित एवं दोनों हाथ नही होने की स्थिति में व्यापम के नियमानुसार सह-लेखक की व्यवस्था भी की जा सकेगी, परंतु इसके लिए दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर स्वयं संपर्क करना होगा। दिव्यांग विद्यार्थियों को 2 घंटे की परीक्षा अवधि में 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किये जाने का प्रावधान है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में मुख्य द्वार पर एक जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति आवष्यक है। यह अधिकारी पारिक्षार्थियों के के परीक्षा केन्द्र में प्रवेष हेतु जिम्मेदार होगा। ब्रीफिंग में दी गयी जानकारी के अनुसार प्रत्येक 12 परीक्षार्थी हेतु 01 वीक्षक जिम्मेदार होगा।
ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों तथा पर्यवेक्षकों ने अनेक प्रष्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। ब्रीफिंग के दौरान समन्वयक केन्द्र साईंस कालेज, दुर्ग में नियुक्त सहायक समन्वयक डाॅ. ए.के. खान, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. एच.पी. सिंह सलूजा, डाॅ. पद्मावती, डाॅ. अनिल पाण्डेय, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव, डाॅ. मर्सी जाॅर्ज, डाॅ. अनीता शुक्ला तथा डाॅ. प्रदीप जांगड़े भी उपस्थित थे।