दुर्ग, 16 अक्टूबर 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में “नशामुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से “नशामुक्त महाविद्यालय – स्वस्थ समाज की दिशा में कदम” का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “युवा वर्ग देश का भविष्य है, अतः उन्हें मद्यपान और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।” उन्होंने नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को सचेत किया और नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री संतोष कुमार देवांगन, आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित नशामुक्ति अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि – “नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि परिवार और समाज की जड़ों को भी प्रभावित करता है। ऐसे में युवाओं द्वारा जनजागरण अभियान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इस अवसर पर डॉ. जी. ए. घनश्याम, संयुक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में नशामुक्त वातावरण बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डॉ. अनुपमा अस्थाना, प्राचार्य शासकीय रिसाली महाविद्यालय, डॉ. ए. के. खान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान, डॉ अनुपमा कश्यप डॉ. चांदनी मरकाम ( वैशाली नगर महाविद्यालय) सहित अनेक गणमान्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में NSS स्वयंसेवकों — मोरध्वज, हरीश, मिनेश, द्रविन, टुकेश्वर, अनुभव, रागिनी, यागिनी, केजल, माही, रोशनी, दुरीना— ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को दर्शाया। अंत में “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” के नारों के साथ रैली निकाली गई, जिसमें लगभग 50 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी सुदेश साहू एवं निखिल देशलहरा द्वारा किया गया।