कैरियर काउसिलिंग पर सेमीनार का आयोजन मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं

 
कैरियर काउसिलिंग पर सेमीनार का आयोजन 
मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं 

दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग में मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं विषय पर सेमीनार का सफल आयोजन किया गया। सेमीनार की मुख्य अतिथि एवं प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य, चंदूलाल चन्द्र्राकर, शासकीय महाविद्यालय, धमधा थी। सेमीनार के दूसरे सत्र की मुख्य वक्ता डाॅ. देवजानी मुर्खजी, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, सेंट थाॅमस कालेज थी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सेमीनार के सरंक्षक डाॅ. अजय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संघर्ष और चुनौतियां जीवन का हिस्सा है। संघर्ष से ही रोजगार के अवसर खुलते है व्यक्ति को कर्म प्रधान होना चाहिए। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसका पीछा करते हुए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य, चंदूलाल चंन्द्राकर शासकीय महाविद्यालय, धमधा ने मनोविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों पर प्रकाष डाला जहां रोजगार की संभावनाएं हो सकती है। आपने अपने व्याख्यान में नैदानिक मनोविज्ञान, सामुदायिक मनोविज्ञान, व्यावहारत्मक मनोविज्ञान, परामर्ष मनोविज्ञान, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान आदि पर विषेष बल दिया जहां रोजगार की असीम संभावनाएं आज के समय में है। सेमीनार के द्वितीय सत्र की वक्ता डाॅ. वेदवती मुख्यर्जी, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, सेंट थाॅमस कालेज, भिलाई ने अपने व्याख्यान में अपराध मनोविज्ञान, सेना और फोरसेन्सिक विज्ञान में रोजगार के विभिन्न अवसरों की चर्चा की। आपने अपने उद्बोधन में रोजगार तलाष करने हेतु कुछ वेबसाइट एवं संस्थाओं का भी उल्लेख किया। 
कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डाॅ. रचिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अनुराधा सहस्त्रबुध्दे द्वारा प्रेषित किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पलता निर्मलकर एवं ईषा राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में गरिमा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। सेमीनार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा सेंट थाॅमस के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।