स्नातकोत्तर (MA Eng; MA Eco; MA Hindi; MA History; MA Geography ; MA Political Science एवं MA Sociology) प्रथम वर्ष तथा PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन हेतु आवेदन आमंत्रित हैं |
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 तक अंतिम बार बढ़ाई गई है । अतः इच्छुक विद्यार्थी समयपूर्व आवेदन कर लेवें
MA के विभिन्न कॉर्सेस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक है |
PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस निम्नानुसार हैं , जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक उत्तीर्ण होना है :
- PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
- PG Diploma in Yoga and Philosophy(PGDYP) ,
- PG Diploma in Library Automation and Networking(PGDLAN),
- PG Diploma in Criminology and Forensic Science (PGDCFS)
- PG Diploma in Guidance and Counselling (PGDGC)
Fill Online Form
स्नातकोत्तर (MA Eng; MA Eco; MA Hindi; MA History; MA Geography ; MA Political Science एवं MA Sociology) प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन हेतु आवेदन आमंत्रित हैं |
आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 सायं 5.30 है | Fill Online Form
महाविद्यालय में PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस हेतु दिनांक 04.07.2023 से आवेदन आमंत्रित हैं| इच्छुक विद्यार्थी prospectus में उक्त कॉर्सेस हेतु निर्धारित पात्रता का अवलोकन कर लेवें एवं तदानुसार फॉर्म भरें|
स्नातकोत्तर (M.Sc , M.Com.) प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2023 है |
शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में समस्त स्नातकोत्तर (M.Sc , M.Com.) प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 19.06.2023 आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । प्रवेश हेतु इस पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन भरें |
शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में समस्त स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों
में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीट, फीस तथा प्रवेश नियमावली का विस्तृत विवरण, प्रोसपेक्टस मे अवलोकन कर प्रवेश फॉर्म भरें | महाविद्यालय में 200 छात्रों एवं 50 छात्राओं की क्षमताओं के पृथक हॉस्टल है जिसका आबंटन कक्षावार और प्रावीण्यता के आधार पर प्रवेश के उपरांत किया जाता
है| प्रॉसपेक्टस पढ़ें
शासन के आदेशानुसार महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर सत्र 2022-23 से NEP-2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली एवं CBCS लागू है | जिसमे विद्यार्थियों को कोर (अनिवार्य) विषयों के अलावा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न वैकल्पिक विषयों (GEC, SEC , AEC तथा SEC) के अध्ययन की सुविधा / अनिवार्यता होगी | विस्तृत जानकारी हेतु ऑर्डनेन्स 144 का अवलोकन करें |
1.
प्रत्येक वर्ग में पूर्णतः गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा|
2. पात्रतानुसार विद्यार्थी महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एक से अधिक संकायो / विषयों में आवेदन कर सकते है।
3.
प्रत्येक कोर्स की अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अतः आप एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. यूजर नेम और पासवर्ड की
आवश्यकता नहीं है|
5. विद्यार्थी चाहें तो
स्वयं (मोबाईल या कंप्यूटर) से या साइबर कैफे से फॉर्म भरे।
6.
किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन-कौन
से विषयों में प्रवेश लेना
है,
फॉर्म
भरने से पहले सुनिश्चित कर लें|
7.
यह रजिस्ट्रेशन केवल 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है| (B. Lib & I. Sc. हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक होगी )
8.
अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो
तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें जिसकी साइज़ 50KB अथवा
उससे कम होनी चाहिए|
9.
आवेदन पत्र में विद्यार्थी स्वयं का ईमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर ही भरे।
10.
गलत या अधूरी जानकारी पाए जाने पर विद्यार्थी का आवेदन किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी ।
11. समस्त
जानकारी ध्यान पूर्वक भरें, लाल तारांकित (*)
प्रविष्टियाँ भरना अनिवार्य है।
12. फॉर्म
भरने के पश्चात् Submit बटन
पर क्लिक करें, Submit बटन
पर क्लिक करने से पहले सभी जानकारी सही है यह सुनिश्चित कर लें|
13. प्रक्रिया
पूर्ण होने पर परीक्षार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। प्रिंट आउट प्राप्त करने के
लिए Print बटन
दबाएँ अथवा pdf अपने मोबाईल या कंप्युटर में अनिवार्यतः सेव कर लें , जिससे आवश्यकता होने पर विद्यार्थी अपने आवेदन का प्रिन्ट ले सकें |
14. छात्र/छात्राएं
महाविद्यालय में हार्ड कापी जमा करने न आवें।स्वयं के पास रखें।
15.
तय तिथि पर अस्थायी मेरिट सूची
जारी होने पर जिन विद्यार्थियों के नाम हैं वे दिए गए समयावधि में आवेदन के
प्रिन्ट(हार्ड कॉपी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित कर
अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे |
16.
प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थी सत्यापन हेतु अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र (अपना और अभिभावक के घोषणा पत्र सहित) का प्रिंट समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक की छाया प्रतिलिपि अवश्य लाए।
Fill Online Form